Dehradun Smart City : बड़े हादसे को न्योता देते स्मार्ट सिटी के स्मार्ट कार्य-Newsnetra
देहरादून में किसी बड़े हादसे को न्योता देते स्मार्ट सिटी के स्मार्ट कार्य, चकरोता रोड प्रभात काम्प्लेक्स के सामने डिवाइडर के बीच में लगे पोल लाईट के खम्भे में पावर की खुली तारे जो रोड क्रास करने वाले किसी भी प्राणी की जान ले सकती है , क्योंकि डिवाइडर के बीच में एक बहुत छोटी सी जगह रोड क्रॉस होने के लिए छोड़ रखी है जो भी व्यक्ति रोड क्रॉस करता है वह खंबे के सहारे (पकड़कर ) ही रोड क्रॉस करता है