देहरादून: शिमला बाईपास पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक बच्चे सहित दो की मौत, 14 घायल-Newsnetra
देहरादून। राजधानी में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। सहसपुर थाना क्षेत्र के सिघंनीवाल इलाके में यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस और सामने से आ रहे लोडिंग वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पलट गई। इस हादसे में एक स्कूली बच्चे समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देहरादून आईएसबीटी से विकासनगर की ओर जा रही बस सिघंनीवाल के पास पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे लोडिंग वाहन से उसकी टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि बस में बोक्सा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी सवार थे, जो स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे में मृतकों की पहचान अभी तक पूरी तरह से नहीं हो सकी है, लेकिन बस चालक की पहचान खालिद (पुत्र स्वर्गीय इकबाल, निवासी शेरपुर) के रूप में हुई है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
एसएसपी अजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जांच की और बाद में ग्राफिक एरा अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
प्रशासन ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की गहनता से पड़ताल की जा रही है।
देहरादून: शिमला बाईपास पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक बच्चे सहित दो की मौत, 14 घायल-Newsnetra

Leave a comment
Leave a comment