DGP उत्तराखंड ने रुद्रपुर पुलिस लाइन में की सुरक्षा तैयारियों की गहन समीक्षा-Newsnetra
मा0 केंद्रीय गृह मंत्री, महोदय के रुद्रपुर आगमन को लेकर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री दीपम सेठ महोदय ने पुलिस लाइन रुद्रपुर में की उच्च-स्तरीय डी-ब्रीफिंग।
➡️ कार्यक्रम की त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी राजपत्रित अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश।










➡️ बैठक में एडीजी कानून एवं व्यवस्था वी0 मुरुगेसन, एडीजी इंटेलिजेंस ए0 पी0 अंशुमन, आईजी कुमाऊं रेंज रिद्धिम अग्रवाल, आईजी अभिसूचना करन सिंह नगन्याल सहित एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा और सुरक्षा में नियुक्त सभी अधिकारी मौजूद रहे।
➡️ डी ब्रीफिंग से पूर्व ADG कानून एवं व्यवस्था वी0 मुरुगेशन और ADG इंटेलिजेंस ए0पी0 अंशुमन महोदय द्वारा मनोज सरकार स्टेडियम में ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
#UttarakhandPolice
#udhamsinghnagarpolice
#InvestUtsav #Rudrapur #SecurityPreparedness