उत्तरकाशी में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण: प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम-Newsnetra
रिपोर्ट : महावीर सिंह राणा
खबर सीमांत जिला उत्तरकाशी से है जहा आपदा का गढ़ माना जाता है क्योंकि यहां पर कभी भू दशाव हो या बाढ़ जैसी स्थिति या भूकंप हो इस तरह से कई दैविक घटनाएं अक्सर होती रहती है इससे बचाव और कैसे निपटा जाए इसके लिए अपर जिलाधिकारी रज़ा अब्बास के आदेशानुसार *दिनांक 27.09.2024 को जिला न्यायालय परिसर उत्तरकाशी में एक दिवसीय आपदा संबंधी प्रशिक्षण पराविधिक कार्यकत्ताओ ( पी०एल०वी०) /कार्मिक हेतु जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वाधान* में आयोजित किया गया। जिसमे प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण मे प्रतिभाग किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम *मस्तान भण्डारी मास्टर ट्रेनर आपदा प्रबंधन के नेतृत्व मे एवं क्यूआरटी टीम के सहयोग* से सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आपदा, भूकम्प, भूस्खलन, त्वरित बाढ़, आग/ वनाग्नि, सेटेलाइट फोन संचालन विधि , आपदा पूर्व-दौरान-पश्चात , खोज- बचाव उपकरणों की जानकारी , इंप्रोवाइज्ड मेथड ऑफ़ स्टेचर मेकिंग, मैन्युअल स्टेयर, प्राथमिक उपचार/ सीपीआर आदि की जानकारी के साथ राज्य व जनपद आपातकालीन केंद्र के टोलफ्री नम्बरों की जानकारी भी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान श्वेता राणा चौहान सचिव/ सीनियर जज ( सी०डि०),* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी भी मौजूद रहे।