सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर दून पुलिस की सख्ती, 47 लोगों पर चालानी कार्रवाई, ₹11,750 जुर्माना वसूला-Newsnetra
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर दून पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, हुड़दंग मचाने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई शुरू की है। इसी क्रम में 09 सितंबर 2025 की रात्रि को पुलिस ने प्रेमनगर और रायपुर क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
अभियान के दौरान प्रेमनगर बाजार, नन्दा की चौकी, सुद्धोवाला, झाझरा, बिधोली, पौंधा सहित रायपुर क्षेत्र के रिंग रोड और रायपुर बाजार में सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों और वाहनों में शराब पीने या पिलाने वाले व्यक्तियों की तलाशी ली गई।
पुलिस ने 47 लोगों को पकड़कर थाने लाया, पूछताछ के बाद उन्हें सख्त चेतावनी दी और पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए कुल ₹11,750 का जुर्माना वसूला। इसके अलावा, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 03 वाहनों को सीज किया गया।
दून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह के कृत्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर दून पुलिस की सख्ती, 47 लोगों पर चालानी कार्रवाई, ₹11,750 जुर्माना वसूला-Newsnetra

Leave a comment
Leave a comment



