आईआईएससी बेंगलुरु में आयोजित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में पीजी कॉलेज उत्तरकाशी की डॉ. आराधना को मिला सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का सम्मान-Newsnetra
डॉ अराधना को मिला सर्वेश्रेष्ठ प्रतिभागी का पुरूस्कार




दिनांक 14 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक आई आई एस सी बंगलौर में चले फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में डॉ आराधना को सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का सम्मान मिला. पी जी कॉलेज उत्तरकाशी से चार प्राध्यापकों का चयन हुआ था . डॉ आराधना, प्रो मधु थपलियाल, डॉ जयलक्ष्मी रावत तथा डॉ पवन बिजल्वान द्वारा यह प्रोग्राम किया गया. इस प्रोग्राम के दौरान प्रतिभागियों ने नई अत्याधुनिक तकनीकी के प्रयोग के द्वारा अपने विषय को समझा. साथ ही महाविद्यालय के ही दो छात्र विनय पाल, एम् एस सी वनस्पति विज्ञान तथा रोहित एम् एस सी जंतु विज्ञान को भी आई आई एस सी बंगलोर जाकर नई तकनीकियों को समझने का मौक़ा मिला. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार द्वारा सभी प्रतिभागियों को बधाई दी गयी तथा उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक उन्नयन के कार्यक्रमों से हमारे महाविद्यालय के शिक्षक एवं छात्र जरूर लाभान्वित होंगे. इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया.