उत्तरकाशी के पुरोला में आधी रात भूकंप के झटके, 2.1 रही तीव्रता, गुंदियाट और डोखरीयानी के बीच रहा केंद्र-Newsnetra
पुरोला में आधी रात को भूकंप आने से लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि भूकंप के हल्के झटकों से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।


पुरोला क्षेत्र में शनिवार की आधी रात को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे कुछ देर के लिए लोग दहशत में आ गए। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार रात 1:42 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.1 मापी गई।
भूकंप का केंद्र पुरोला तहसील के गुंदियाट गांव और डोखरीयानी के मध्य स्यालुका क्षेत्र में था और यह सतह से लगभग 5 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के हल्के झटकों से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। एसडीएम मुकेश रमोला ने बताया कि भूकंप की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन और पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था।
ग्रामीण क्षेत्रों से तुरंत संपर्क कर स्थिति की जानकारी ली गई, जो पूरी तरह सामान्य पाई गई। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षित रहें। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने भी स्थिति को पूरी तरह सामान्य बताया है।