फर्जी वेबसाइट से नौकरी का झांसा, देशभर के युवाओं से ठगी करने वाला इंजीनियरिंग छात्र गिरफ्तार-Newsnetra


नौकरी का लालच देकर देशभर के युवाओं से ठगी करता था इंजीनियरिंग का छात्र, STF ने पकड़ा
नंदा की चौकी, प्रेमनगर क्षेत्र से एक साइबर ठग अपनी फर्जी बेवसाइट न्यूट्रिनो लैब के जरिए देशभर में कई युवाओं से धोखाधड़ी की घटनाएं कर रहा था।
वेबसाइट के माध्यम से देशभर के युवाओं को ठगने के आरोपी देहरादून के इंजीनियरिंग को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वह बेरोजगार युवाओं को ऑनलाइन जॉब का लालच देकर ठगता था। इसके बाद उनके नंबर को ब्लॉक कर देता था। आरोपी के खिलाफ देश के कई राज्यों से भारतीय साइबर क्राइम समन्वय केंद्र (आई4सी) पर 30 से ज्यादा शिकायतें थीं। आरोपी ने अब तक कितने लोगों को ठगा है एसटीएफ इसकी जानकारी हासिल कर रही है।
एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि कुछ दिन पहले आई4सी पोर्टल से सूचना मिली थी कि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ आदि राज्यों के युवाओं ने ठगी की शिकायत की है। जिस नंबर और वेबसाइट के माध्यम से ठगी की जा रही है वह प्रेमनगर क्षेत्र के नंदा की चौकी के पास संचालित हो रहे हैं। एसटीएफ के एसआई विपिन बहुगुणा ने इस मामले में प्राथमिक जांच की और पीड़ितों से बातचीत की।
पीड़ितों ने बताया कि साइबर ठग पहले उनसे लिंक्डइन अकाउंट के माध्यम से संपर्क करता है। इसके बाद उन्हें अपनी कंपनी न्यूटिरिनो लैब में ऑनलाइन जॉब का लालच देता है। वह उनसे इस वेबसाइट के माध्यम से पेन टैब खरीदने के लिए पांच से छह हजार रुपये जमा कराता है और फिर उनके नंबर को ब्लॉक कर देता है।
जांच के बाद टीम ने प्रेमनगर क्षेत्र से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के रहने वाले कृपाल शर्मा को पकड़ लिया। उसके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, पैनटैब, डेबिट और क्रेडिट कार्ड आदि बरामद हुए। एसआई बहुगुणा की शिकायत पर उसके खिलाफ प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी ने बताया कि उसके दो करंट अकाउंट (चालू खाता) के बारे में भी जानकारी की जा रही है। इसमें लेनदेन के आधार पर ही पता चलेगा कि उसने कितनी ठगी कितने लोगों से की है। आरोपी प्रेमनगर क्षेत्र के ही एक प्रतिष्ठित कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है।
बेरोजगारों का लेता है टेस्ट
आरोपी कृपाल शर्मा ने एसटीएफ को बताया कि वह लिंकडइन एकाउंट नंबर पर बेरोजगार युवक-युवतियों से संपर्क कर जॉब का लालच देता है। इसके बाद उनका भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान और अन्य विषयों का टेस्ट भी लेता है। प्रश्नपत्र हल करने के लिए उन्हे कृपाल शर्मा की वेबसाइट न्यूट्रिनो डॉट इन से पैनटैब खरीदना होता है। उनसे यह भी बताया जाता है कि जो लोग सफल नहीं होंगे उनका पैसा वापस कर दिया जाएगा। लेकिन, बाद में वह उनके मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कर देता है।