New Delhi Railway Station पर मची भगदड़ पर चश्मदीद कुली ने बताई हैरान करने वाली सच्चाई…-Newsnetra
शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना में क़रीब 20 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें पांच को गंभीर चोटें आई हैं.
प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में बड़ी संख्या में देशभर से लोग स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान रेलवे स्टेशनों से लेकर प्रयागराज और इसके आसपास की सड़कों पर भी लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है.


नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े और ख़ास स्टेशनों में गिना जाता है. इस स्टेशन पर पहले भी भगदड़ की घटना हो चुकी है, जिसकी वजह से त्योहारों के दौरान यहां ख़ास व्यवस्था देखी जाती है.
कुछ चश्मदीदों का कहना है कि शनिवार को कुंभ मेले के लिए रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी, लेकिन इस दौरान कोई विशेष व्यवस्था नहीं देखी गई. इसे लेकर लोगों के अपने आरोप हैं और रेल अधिकारियों की अपनी सफाई है. आइए जानते हैं कि हादसे के वक़्त स्टेशन पर मौजूद कुलियों ने क्या देखा.