Big News: फेसबुक पर वायरस का हमला, अचानक बंद हुई करोड़ों आईडी-Newsnetra
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर बड़े वायरस के हमले की खबर आ रही है। दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स की आईडी अचानक ही ठप हो गई हैं।
दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सोशल साइट्स के अचानक बंद होने से सेलिब्रिटी से लेकर रील बनाने वाले आम लोगों में हाहाकार मच गया है।
फेसबुक यूजर एक दूसरे से बातचीत करें समस्या का कारण जानने में लग रहे। ऐसा बताया जा रहा है कि फेसबुक की तकनीकी टीम इस समस्या से निपटने में शिद्दत के साथ जुटी है।
तकरीबन आधा घंटा फेसबुक ठप होने की जानकारी भी मिल रही है। फेसबुक के एक अधिकारी ने “पंच नामा… के प्रतिनिधि से खास बातचीत में बताया कि तकनीकी कारणों से फेसबुक आईडी में दिक्कत आ रही है। लगभग आधा घंटे में इससे निपटा लिया जाएगा।
गौरतलब है कि वर्तमान में फेसबुक के मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या 3.03 अरब को पार कर चुकी है। पूरी दुनिया में लोग फेसबुक के दीवाने हैं, खास तौर पर युवा पीढ़ी पर फेसबुक का जादू सर चढ़कर बोल रहा है। लोग अपनी निजी पहचान के अलावा गीत-संगीत के शौक और व्यापारिक गतिविधियों के लिए भी फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं।