उत्तरकाशी में “प्रताप संग्रहालय /तिबार ” का शुभारम्भ सुप्रसिद्ध लोक गायक गढरत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी ने किया-Newsnetra


आज वैशाखी के पावन पर्व पर 13 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड के स्वनामधन्य सामाजिक संचेतक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक , श्री प्रताप सिंह बिष्ट “संघर्ष” के द्वारा स्थापित , “प्रताप संग्रहालय /तिबार ” का शुभारम्भ सुप्रसिद्ध लोक गायक गढरत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी के कर कमलों से उत्तरकाशी में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी की धर्मपत्नी श्रीमती उषा नेगी की भी गरिमामय उपस्थिति रही ।
परिवारजनों के साथ-साथ उत्तरकाशी के कुछ गणमान्य महानुभाव एवं संस्कृति प्रेमियों की उपस्थिति में इस विशिष्ठ संग्रहालय का विधिवत उद्घाटन हुआ । श्री प्रताप सिंह बिष्ट जी ने अपने अथक परिश्रम एवं निजी संसाधनों से उत्तरकाशी के साथ साथ समूचे गढ़वाल के विभिन्न प्राचीन , परंपरागत हस्तशिल्प , काष्ठ शिल्प एवं ताम्रशिल्प की पुरातन धरोहरों का संग्रह इस संग्रहालय में संजोया है। निसंदेह श्री प्रताप सिंह बिष्ट जी द्वारा स्थापित प्रताप संग्रहालय (तिबार) , हमारी पहाड़ी सौगातों और समूणो को संजोने में एक मील का पत्थर साबित होगा।