हरिद्वार में अग्निकांड: फायर कर्मियों ने 30 लोगों की बचाई जान, 25 झोपड़ियों को जलने से रोका-Newsnetra
दिनांक 09/02/2025 को रात्रि 21:10 बजे पंतद्वीप पार्किंग में बनी झोपड़ियों में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार से तत्काल 2 यूनिट स्थल पहुंची। मौके पर 6 झोपड़ियां भीषण आग की चपेट में थी और लगभग 25 झोपड़ियों की ओर आग तेजी से बढ़ रही थी फायर कर्मियों द्वारा अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए तेज गर्मी व लपटों का सामना करते हुए जलती झोपड़ियों में से LPG गैस के 2 सिलेंडर सुरक्षित निकाले गए एवं झोपड़ियों में रह रहे 30 लोगों (बच्चों समेत) को भी बचाया। 25 झोपड़ियों को भी बहादुर फायर कर्मियों द्वारा जलने से बचाया गया।
