प्रथम विश्व ध्यान दिवस: उत्तरकाशी में निःशुल्क योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन-Newsnetra
प्रथम विश्व ध्यान दिवस का मनाया गया -आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 को गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में निःशुल्क योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बरसाली डुंडा उत्तरकाशी की ओर से योगाचार्य- देवेश चंद्र तथा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय – स्यालना ब्रह्मखाल – डुंडा उत्तरकाशी केयोग अनुदेशक ।श्रीमती मनीषा परमार जी विश्व ध्यान दिवस पर शिक्षक , शिक्षिकाएं एवं कर्मचारियों एवं सभी छात्र – छात्राओं ने विद्यालय ध्यान शिविर करवाया गया और विशेष योग – ध्यान का महत्व बताया गया