न्यूज नेत्रा, मीडिया हाउस
प्रसिद्ध झंडू फार्मा कंपनी ने, आरोग्य मेडिसिटी इंडिया की हरिद्वार रोड़ स्थित शाखा में एक निशुल्क बी एम डी जांच शिविर का आयोजन किया, जिसमे लगभग 200 लोगों ने अपनी हड्डियों का बोन मैरो डेनसिटी जांच करवाई। जांच के दौरान लगभग 70 फ़ीसदी लोगों की हड्डियों में कैल्शियम और मिनरल्स की मात्रा आवश्यकता से कम पाई गई, जिसे बढ़ाने के लिए वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डा. महेंद्र राणा ने शिविर में आए लोगों को स्वास्थ्य परामर्श भी दिया।
डा. महेन्द्र राणा ने जानकारी देते हुए कहा कि आज के दौर की लाइफ स्टाइल और खानपान के चलते उम्र दराज लोग ही नहीं कम उम्र के युवा भी हड्डियों (ठवदमे) के दर्द से अछूते नहीं हैं. ज्यादातर लोग इससे निजात पाने के लिए डॉक्टर के पास जाने की बजाय घर पर ही तरह-तरह के ट्रीटमेंट लेते रहते हैं. जो कि आपकी सेहत (Bones)के लिए नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में आपको इस दिक्कत से निजात पाने के लिए हड्डियों की जांच करवाने के जरूरत है. बता दें कि हड्डियों की मजबूती और दर्द की वजह का पता लगाने के लिए आप बोन मिनरल डेंसिटी यानी बीएमडी टेस्ट (Bone Mineral Density Test) करवा सकते हैं.
स्वास्थ्य शिविर में झंडू फार्मा की ओर से मैडिकल प्रतिनिधि नीरज कुमार ने कहा कि झंडू फार्मा आम जनमानस की स्वास्थ्य सेवा के लिए सदैव समर्पित है तथा कम्पनी समय समय पर इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करती रहती है।
स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट डा.चक्रधर गैरोला एवम् डा. अंजली कोटनाला, आरोग्य मेडिसिटी इंडिया देहरादून के जनरल मैनेजर राजीव चौहान , ऑफिस मैनेजर आफरीन ख़ान, कुलदीप सिंह, सुषमा ने विशेष सहयोग दिया।