सुभाषनगर देहरादून में बीएम हुंडई द्वारा अलकजार वाहन का भव्य उद्घाटन-Newsnetra
आज सुभाषनगर देहरादून में
बी एम हुंडई में नए वाहन अलकजार की उद्घाटन के अवसर पर सुभाष नगर स्थित हुंडई के शोरूम में अतिथि के रूप में जाने का अवसर मिला हुंडई द्वारा लगातार अपने अच्छे वाहनों से लोगों में अपना विश्वास बढ़ाया जा रहा है अलकजार वर्तमान वाहनों से काफी अच्छा साबित होने वाला है हुंडई कंपनी द्वारा अलकजार के फीचरों पर काफी अच्छा काम किया गया है निश्चित है लोगों को पसंद आएगी मुख्य अतिथि के रूप में मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं महाप्रबंधक सेल्स हेमंत भट्ट जी का एवं प्रबंधक पूरन जोशी जी का धन्यवाद करता हूं एवं आपके नए वाहन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं