Breaking News : पकड़ा गया गुलदार वन विभाग को मिली सफलता-Newsnetra
श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार की दहशत के बीच वन विभाग को सफलता मिली है यहां ग्लास हाउस मोहल्ले में एक मादा गुलदार शावक वन विभाग के पिंजड़े में बीती रात कैद हो गई। जिसे वन विभाग की टीम नागदेव रेंज ले आई मादा गुलदार शावक आदमखोर है या नहीं इसका पता गुलदार की सैंपलिंग करवाने के बाद ही वन विभाग को लगा पायेगा।
दरअसल श्रीनगर ग्लास हाउस मोहल्ले में एक 4 वर्षीय मासूम को गुलदार ने मार डाला था जिसके बाद से ही श्रीनगर में गुलदार की दहशत फैली है। फिलहाल वन विभाग की टीम के पिंजड़े में मादा गुलदार शावक कैद हुई है, लेकिन वन विभाग की गश्त अब भी जारी है।
डीएफओ गढ़वाल वन प्रभाग अनिरुद्ध स्वप्निल ने बताया की गुलदार शावक आदमखोर है या नहीं इसका पता लगने तक वन विभाग टीम की गश्त और शिकारी दल गुलदार प्रभावित क्षेत्र में तैनात रहेगा।