Haridwar News : छह लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार -Newsnetra
हरिद्वार। अलग-अलग थाना पुलिस ने रविवार की शाम को अपने-अपने क्षेत्र में गश्त के दौरान अलग-अलग इलाकों से तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 06 लाख आंकी जा रही है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतावली लक्सर एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नशा कारोबारियों पर पैनी नजर रखते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम में पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त करते हुए नशा कारोबारियों पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए है। पुलिस बीती शाम क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना पर पुलिस के गश्ती दल ने अलग-अलग क्षेत्रें से दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने कुल 9.16 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत करीब पौने तीन लाख बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान तस्करों ने अपना नाम राकिब पुत्र नसीम और सलमान पुत्र इमरान निवासीगण ग्राम लक्सरी, लक्सर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं दूसरी ओर श्यामपुर थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने बीती शाम को क्षेत्र में गश्त के दौरान सूचना पर चंडीघाट शमशान घाट के पास से एक स्मैक तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने बरामद की गयी स्मैक की बाजार में कीमत तीन लाख बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम जितेन्द्र कश्यप पुत्र स्व. गंगा प्रसाद निवासी दूबे बिल्डिंग ललतारो पुल कोतवाली नगर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।