हरिद्वार से संवाददाता मनिता रावत की रिपोर्ट : उत्तराखंड हीं नहीं अपितु पूरे भारत देश मे अपने सतकर्मो से हर किसी के दिलो दिमाग मेें अपनी जगह बनाने वाले हरिद्वार के प्रसिद्ध समाजसेवी विश्वास सक्सेना को विश्व हिंदू परिषद हरिद्वार जिले हरिद्वार मे जिला सह मंत्री मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर हरिद्वार के समाजसेवीयो और संत समाज द्वारा उन्हें बधाई देने वालों का ताँता लग गया है। अपने जीवन में रोजी-रोटी और घर परिवार की जिम्मेदारियों के साथ-साथ समाज की सुख समृद्धि मे लगे रहने वाले विश्वास सक्सेना स्वभाव से हंसमुख, जिंदादिल और महान विचार धारा के व्यक्ति है, जो कि वर्तमान मे विभिन्न समाजसेवी संगठन से जुड़क़र मानव जाति ही नहीं अपितु के सड़को पर घूमने वाले लावारिस जीव जन्तु के लिए भी समर्पित रहते है।
किसी निर्धन कन्या की शादी हो या कोरोना काल में भोजन वितरण करना सदैव आगे बढ़कर व्यक्तिगत रूचि लेकर निस्वार्थ भाव से सभी की मदद करते है। इनकी इन सभी जनहित, समाजहित, राष्ट्र हित और सनातन धर्म के लिए समर्पण की भावनाओं को देखते हुवे विश्वास सक्सेना को विश्व हिन्दू परिषद हरिद्वार की ओर से जिला सह- मंत्री पद दिया गया।