उत्तरकाशी में भीषण हादसा : यमुना नदी में गिरी Alto गाड़ी, 2 गंभीर रूप से घायल-Newsnetra
बड़ी खबर उत्तरकाशी से है जहां डामटा के पास क्यारी पुल से यमुना नदी में एक alto गाड़ी गिर गयी है सूचना पर चौकी डामटा से पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में सवार 02 घायल व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर निकाला गया है जिनको उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा में भर्ती कराया गया है फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है