श्री महादेव गौतमश्रम गंगाभेवा बावड़ी मंदिर में जातिवाद का खौफनाक षड्यंत्र: पंडित सुरेश बने अपंजीकृत समिति के मोहरे, महिलाओं ने की सख्त कार्रवाई की मांग-Newsnetra
विकासनगर, (28/08/2024): विकासनगर स्थित श्री महादेव गौतमश्रम गंगाभेवा बावड़ी मंदिर में जातिवाद और अराजकता फैलाने का एक खौफनाक षड्यंत्र सामने आया है। इस षड्यंत्र में पंडित सुरेश को अपंजीकृत मंदिर समिति के 12 सदस्यों—रविंद्र चौहान, दीपक नौटियाल, अनुराग ठाकुर, प्रवीण कुमार, नितिन अग्रवाल, विशाल कुमार, नरेश चंद बहुगुणा, यश कश्यप, कुलदीप सिंह नेगी, मनोज कुमार शर्मा, पुरुषोत्तम धीमान, और आशीष शर्मा—द्वारा मोहरे की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।
यह मामला तब उजागर हुआ जब कुछ महिलाएं मंदिर में स्नान करने के लिए गईं, और वहां निवासित पंडित सुरेश ने उन्हें जाति के आधार पर अपमानित किया। सुरेश ने महिलाओं से उनकी जाति पूछकर उन्हें दलित होने के कारण स्नान करने से मना कर दिया और इस घृणास्पद कार्रवाई का दोष प्रवीण कुमार शर्मा और विपिन पंवार पर मढ़ने की कोशिश की। इस घटना से न केवल महिलाओं का सम्मान आहत हुआ, बल्कि समाज में भ्रामक और भड़काऊ संदेश फैलाने का भी प्रयास किया गया।
प्रवीण कुमार शर्मा और विपिन पंवार की सराहना करते हुए, पीड़ित महिलाओं ने बताया कि ये दोनों समाज के प्रति अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं और उनका जातिवाद से कोई संबंध नहीं है। प्रवीण कुमार शर्मा जहां मेडिकल लाइन में सेवा दे रहे हैं, वहीं विपिन पंवार अपनी दुकान पर सभी जातियों के लोगों को समान रूप से सामान उपलब्ध कराते हैं।
इस शर्मनाक घटना की शिकायत महिलाओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी, विकासनगर को लिखित रूप में दी है। उन्होंने मांग की है कि पंडित सुरेश के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।
साथ ही, प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि जातिवाद और भ्रामक संदेश देकर अराजकता फैलाने वाले इस अपंजीकृत समिति के मोहरे सुरेश को मंदिर प्रांगण से तुरंत बाहर निकाला जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सकें।
इस मामले में अपंजीकृत समिति के षड्यंत्र का शिकार हो चुके गिरीश चंद्र डालाकोटी, प्रवीण कुमार शर्मा, और विपिन पंवार ने भी अपील की है कि प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई करे ताकि समाज में शांति और सद्भाव बना रहे और महिलाओं के साथ हुए अपमान का न्याय हो।
श्री महादेव गौतमश्रम गंगाभेवा बावड़ी मंदिर में जातिवाद का खौफनाक षड्यंत्र: पंडित सुरेश बने अपंजीकृत समिति के मोहरे, महिलाओं ने की सख्त कार्रवाई की मांग-Newsnetra
Leave a comment
Leave a comment