आईएमए और उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल गोविन्दगढ इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन-Newsnetra
उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल वाई-34 गोविन्दगढ इकाई द्वारा आई०एम० ए० लड बैंक के सहयोग से 11वें रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक २२ सितम्बर २०१५ को विनायक पार्टी हाल गोविंदगढ देहरादून में किया गया।
शिविर का उद्घाटन श्रीमती सविता कपूर जी कैट विधायक द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की पूजा अर्चना कर किया गया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सचिन गुप्ता ने रक्तदान करने वाले साथियों को IMA द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र वितरण किए I संयोजक श्री हरिशंकर अग्रवाल द्वारा रक्तदान दाताओं के फार्म भरें व शिविर मे दान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान स्वरूप आकर्षक उपहार दिये गये। शिविर मे हीमोग्लोबिन ,शुगर, व्लड प्रेशर की निशुल्क जांच की गयी।
शिविर के संचालन में श्री संजीव कुमार गोयल वार्ड सचिव, सुशील कुमार गुप्ता, राज कुमार तिवारी,अनंत राम गुप्ता, अक्षय गुप्ता, मुकुल अग्रवाल, विकास मित्तल का विशेष सहयोग ।