आयुर्वेद का महत्व और औषधीय पौधों की उपयोगिता: जूनियर हाई स्कूल लाटा में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन-Newsnetra
आज दिनांक 28.09.2024 को जूनियर हाई स्कूल लाटा में आयुष्मान आरोग्य मन्दिर आयुष सौरा द्वारा आयुर्विद्या कैम्प लगाया गया जिसमें विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डा0हर्षमणि नौटियाल द्वारा बच्चों को आयुर्वेद का हमारे जीवन में महत्व बेहतर खान -पान व हर घर के लिए उपयोगी औषधिय पादक
अदरक,लौग,छोटी इलाइची, तुलसी, आंवला, अश्वगंधा तथा दिनचर्या, ऋतुचर्या के विषय छात्र छात्राओं को जानकारी दी सभी को स्वस्थ रहने के लिए योग की जानकारी भी दी गई एवं सभी का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया
इस कार्यक्रम में आयुष विभाग की टीम में शिवागी पंवार, समदर्शी उनियाल, मुकेश रावत, राकेश,मनीषा एवं आशाकार्यकत्री तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य. राजाराम जी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे