- राजधानी में दरोगा की बेटी की गला रेत कर की हत्या, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप,फैली सनसनी
- संदिग्ध युवक ने भी नहर में कूद कर मौत को लगाया गले, पुलिस ने दोनों शव किया बरामद
देहरादून। राजधानी के रायवाला थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक नवयुक्ति की लाश एक पुलिया के नीचे पड़ी मिली। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। आनंन फाननं में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित एसपी देहात,क्षेत्राधिकार एवं थाना अध्यक्ष सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा युवती के शव की सिनाक्त कराई।बताया गया है कि युवती के गले पर धारदार हथियार वार करने के निशान मिले हैं।वही युवती की पहचान राजधानी के नगर कोतवाली थाने में तैनात दरोगा की बेटी के रूप में हुई है।वहीं दूसरी ओर दरोगा की पेटी की हत्या के मामले में संदिग्ध एक युवक ने घटना के बाद नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस इस मामले को लेकर भी जांच में जुटी है।सूत्रों की माने तो नहर में कूद कर आत्महत्या करने वाले युवक ने ही युक्ति की कला रेट कर हत्या की है। इस घटना को लेकर पुलिस विभाग जांच पड़ताल में जुटा है। वहीं युवती के परिवार में कोहराम मच गया। थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत छिदद्वाला के पास तीन पानी पुलिया के नीचे सर्विस रोड पर एक युवती का शव पडा हुआ मिला। जिसके गले पर गहरे घाव के निशान है। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून स्वंय मौके पर पहुंचे तथा घटना के कारणो के सम्बंध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गयी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया की मर्तक युवती की पहचान आरती डबराल पुत्री शिवप्रसाद डबराल निवासी ऋषिकेश के रूप मे हुई।मर्तक युवती के पिता की पोस्टिंग नगर कोतवाली मे बताई गई है। चीला नहर में कूद कर मौत को गले लगाने वाले युवक की की पहचान शैलेन्द्र भट्ट के रूप में हुई।पुलिस इस घटना को लेकर जांच मे जूटी है। वही पुलिस ने दोनों शवों का पंचायत तमभर परीक्षण के लिए भिजवाया बताया जा रहा है कि नहर में कूद कर आत्महत्या करने वाले युवक ने युवती से घटना से पहले बात की थी। जिसके चलते पुलिस इस हत्या के मामले को लेकर संदिग्ध की कुंडली खांगाल रही है।