भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड की वार्षिक बैठक संपन्न, वार्षिक परीक्षा व प्रवेश प्रक्रिया की तिथियाँ घोषित-Newsnetra
आज दिनांक 6 सितंबर 2025 को भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा सत्र 2024-25 में किए गए समस्त कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया तथा संस्थाओं को वर्ष 2025 की वार्षिक मुख्य परीक्षा तथा सत्र 2025-26 के प्रवेशों के लिए दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इस वर्ष वार्षिक मुख्य परीक्षा में लगभग 1100 छात्र- छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। वार्षिक मुख्य परीक्षा 15 सितंबर से 15 अक्टूबर 2025 के मध्य तथा सत्र 2025- 26 की प्रवेश प्रक्रिया हेतु काउंसलिंग माह अक्टूबर 2025 में आयोजित की जाएगी। बैठक में वार्षिक निरीक्षण रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई तथा संस्थाओं को नियमानुसार मानक को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उत्तराखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना इन्वेस्टर समिट में प्रतिभाग़ करने वाले संस्थानों को उनके द्वारा पूर्ण किए गए निर्माण कार्य की सूचना प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। संस्थाओं से कहा गया है कि वे छात्र-छात्राओं को सैद्धांतिक कार्यों के साथ-साथ प्रयोगात्मक कार्यों का भी अधिक से अधिक प्रशिक्षण प्रदान करें ताकि उन्हें पाठ्यक्रम का पूर्ण ज्ञान हो सके। बैठक में संस्थाओं द्वारा अपने सुझाव व समस्याएं भी प्रस्तुत की गई जिन पर चर्चा के उपरांत शीघ्र निर्णय लिए जाने हेतु आश्वासन प्रदान किया गया।
बैठक में वर्ष 2024 की परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले संस्थानों को तथा भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा प्रदान की गई शिक्षणेत्तर गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संस्थानों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस बैठक में भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ जे एन नौटियाल, रजिस्ट्रार श्रीमती नर्वदा गुसाईं, सहायक रजिस्ट्रार श्री संदीप सेमवाल परिषदीय स्टाफ तथा संस्थाओं के निदेशक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन श्री संदीप तोपवाल द्वारा किया गया।

