Jalandhar Encounter : जालंधर में एनकाउंटर पुलिस ने दबोचे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे
पंजाब के जालंधर में कॉमिसिरेट पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गे के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा खुद ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनो गैंगटर्स को गोलियां लगी है। और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनो गैंगस्टर्स हत्या और ड्रग तस्करी में शामिल थे।
डीजीपी गौरव यादव ने दी जानकारी
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी. जिसमे उन्होने बताया कि संगरूर पुलिस की तरफ से हाल ही में गिरफ्तार किए गए दो शूटर मंजीत सिर्फ गुरी और गुरपाल सिंह को हथियार और रसद मुहैया कराने के आरोप में विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और सबा यूएसए के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया गया।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में था इस इस गैंग का हाथ।
आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह तब चर्चा में आया जब पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या की गई थी। वो 2022 में पंजाब विधानसभा से पहले कांग्रेस मे सामिल हुए थे। 29 मई को मूसेवाला की हत्या के बाद कनाडा स्थित गैंगटर गोल्डी बराड़ ने जिम्मेदारी ली थी जो लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का सदस्य था। कई सवाल के जवाब की तलाश।
लॉरेंस के गुर्गे से एसटीएफ लोडिड देसी असले बरामद हुए हैं। ऐसे में सवाल यह है:
1-आखिर यह शख्स किसको हथियार सप्लाई करने के लिए जा रहा था।
2-क्या किसी बडी घटना को अंजाम दिया जाना था।
3- परमीत कितने दिनों से गैंग से लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ है।
4- क्या इससे पहले भी किसी अन्य वारदात या घटना में परमीत की संलिप्ता रही है।
कई घटनाओं में भी शामिल रहे हैं अपराधी।
शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों अपराधी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं. दोनों बदमाश हत्या, सुपारी किलिंग और ड्रग तस्करी की कई घटनाओं में शामिल थे। एनकाउंटर के दौरान गोली लगने से टूटा कार का शीशा। पुलिस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद मौके पर भीड़ लग गई।