जीआरडी कॉलेज के “अंतारया -24” में रही जस्सी के गानों की धूम, जमकर थिरके दर्शक -Newsnetra
उत्तराखंड की राजधानी दून के प्रतिष्ठित कॉलेज जीआरडी का तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव
“ अंतारया -24” का आगाज शुरू हो चुका है,
कार्यक्रम के दूसरे दिन कॉलेज परिसर में मशहूर पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने अपनी परफॉर्मेंस दी… जस्सी ने अपनी जादुई आवाज से प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए…
जस्सी के गानों पर छात्र छात्राओ ने जमकर डांस किया…जस्सी ने छात्र छात्राओं की पसंद के कई गाने गए , प्रोग्राम में आलम ये था कि दर्शक जस्सी के है गाने पर खुद को थिरकने से नहीं रोक पा रहे थे….दर्शकों से खचा खच भरे कॉलेज ग्राउंड में चारो तरफ से वनस मोर… वनस मोर की आवाज ही बार बार सुनाई दे रही थी….जस्सी ने भी छात्र छात्राओं को निराश नहीं किया और अपनी दिल खोल परफॉर्मेंस दी….
इस मौके पर जीआरडी कॉलेज के वाइस चेयरमैन इंद्रजीत सिंह ओबोरॉय,, डॉली ओबोरॉय, सरदार पर्वजीत सिंह ओबोरॉय, महानिदेशक डॉ पंकज चौधरी, रजिस्ट्रार के के राणा समेत कॉलेज के सभी निदेशकगण,विभाध्यक्ष एवम शिक्षक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।