कोतवाली नगर पुलिस ने राशन चोरी के आरोपी को माल सहित किया गिरफ्तार-Newsnetra
कोतवाली नगर


वादी श्री अनुज गोयल लक्खीबाग द्वारा कोतवाली नगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक: 25-09-2025 को उनकी दुकान में काम करने वाला रोशन नाम का एक व्यक्ति उनकी दुकान से राशन का सामान चोरी कर फरार हो गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 351/2025 धारा 306 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली नगर में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रोशन राउत पुत्र फ़िटर राउत को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त दुकान से चुराये हुए माल को किसी अन्य दुकान मे सस्ते दामों में बेचने की फिराक में था, इसस पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
रोशन राउत पुत्र फ़िटर राउत निवासी 324 दरभंगा बस्ती, लक्खी बाग, कोतवाली पटेलनगर, उम्र 24 वर्ष
बरामदगी विवरण :-
01- अलग अलग कंपनियों के 120 रिफाइंड के पैकेट
02- अलग अलग कंपनी के 03 रिफाइंड तेल के टीन
पुलिस टीम :-
01- उ0नि0 आशीष कुमार, चौकी प्रभारी लक्खी बाग
02- उ0नि0 देवेंद्र पवार
03- का0 महेश पुरी
04- का0 सूर्य प्रकाश
05- पीआरडी प्रदीप