उत्तरकाशी भटवाड़ी के मनेरी गाँव में तेंदुए का आतंक, दहशत में ग्रामीण-New कीNewsnetra
रिपोट- महावीर सिंह राणा
खबर बिकाश खण्ड भटवाड़ी के मनेरी गाँव से है जहाँ आजकल तेंदुए का आतंक बना हुआ है ग्रामीण बता रहे हैं कि अभी तक गांव में तेंदुए ने सात से ऊपर गायों को अपना निवाला बना लिया कई बार जगलात विभाग को लिखित और मौखिक दिया गया है मगर जंगलात विभाग के कान में जु तक नहीं रिंग रहे हैं
वैसे तो पहाड़ों में जंगली जानवरों का आतंक हमेशा रहता है कभी जंगली सूअर आकर आतंक मचाते हैं और ख़डी फसल को पूरी तरह से नष्ट कर देते हैं
वही आजकल गांव में दहशत का माहौल इसलिए है क्योंकि तेंदुए ने कई गायों का अपना निवाला बना दिया है वही गांव वालो का कहना है कि यह आदमखोर बाघ कभी भी इंसानों पर भी हमला कर सकता है इसलिए वह चाहते हैं जंगलात विभाग पिंजरा लगाकर उससे निजाद दिलाई जाए ताकि लोग सुरक्षित रह पाए
वहीं ग्राम प्रधान प्रधान रावत का कहना है कि मैंने कई बार जंगलात विभाग को लिखित और मौखिक करके दिया है कि वह पिंजरा लगाकर इस तेंदुए से निजात दिलाए मगर उनका कहना है कि कोई भी सुनने को तैयार नहीं उन्होंने बताया है कि अगर किसी इंसान ने पर हमला होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी जंगलात विभाग की होगी
वही जंगलात विभाग के अधिकारियो का कहना है कि अभी तक चार गाय को तेंदुए ने अपना निवाला बनाया है और उसकी रिपोट आगे भेज दी है जैसे ही आगे से बजट आएगा लोगो को उचित मुवाजा दिया जाएगा वही उनका कहना है कि अगर वहां इंसानों पर हमला करता है तो हम पिंजरा लगाकर उसे यहाँ चिडया घर पहुंचा देंगे वैसे भी विभाग के कर्मचारी लगातार जंगलों में रैखि कर रहे हैं और लोगों को भी जागरूक कर रहे है