मलारी रोड भूस्खलन: SDRF का साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन, 90 लोग सुरक्षित निकाले-Newsnetra
आज दिनांक 30 अगस्त 2025 को कोतवाली जोशीमठ से प्राप्त सूचना के अनुसार मलारी रोड स्थित सुरइथोटा क्षेत्र में भूस्खलन (स्लाइडिंग) की घटना घटित हुई, जिसके कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया तथा कुछ लोग बीच रास्ते में फँस गए।


सूचना प्राप्त होते ही एसडीएम जोशीमठ के आदेशानुसार सब-इंस्पेक्टर श्री कुलदीपक पांडे के नेतृत्व में SDRF की टीम त्वरित रूप से घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित एवं साहसिक रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 90 व्यक्तियों को सुरक्षित आर-पार कराया गया। साथ ही मार्ग में फँसी हुई दो बुजुर्ग महिलाओं को पिग्गी बैग विधि का प्रयोग कर सकुशल पार कराया गया।