न्यूज नेत्रा, मीडिया हाउस
मन की बात रविवार को फिर सुनी गयी। मन की बात का 101 वां संस्करण लालढांग मंे सुना गया तो मन की बात सुनकर दिल गदगद हो उठा।
आज मन की बात का कार्यक्रम का 109वा संस्करण लालढांग मंडल के महामंत्री सुरेंद्र रावत के आवास पर बूथ संख्या10 पर हुयी। इस अवसर पर जिला मंत्री आलोक द्विवेदी ने कहा कि मन की बात का कार्यकर्म से नित नयी ज्ञानवर्धक बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदबोधन से मिलती है।
इस अवसर पर महामंत्री सुरेंद्र रावत,यादराम सैनी, पाटेराम सैनी,राजेंद्र,श्याम प्रसाद शर्मा,सोमदत ,राजवीर, मुन्नू, अनुज,प्रशांत आदि उपस्थित रहे।