ऋषिकेश में एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण सील – उपाध्यक्ष बोले: नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं-Newsnetra
मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में एमडीडीए द्वारा ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में नियमों की अनदेखी कर किए जा रहे अवैध निर्माणों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए गए हैं। निर्माणकर्ताओं को नोटिस और अंतिम अवसर दिए जाने के बावजूद जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो एमडीडीए ने सख़्त कार्रवाई करते हुए अवैध संरचनाओं को सील कर दिया।
एमडीडीए उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी जी ने स्पष्ट रूप से कहा कि ”अनधिकृत निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होंगे। बिना अनुमति निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। नियमों की अनदेखी करने वालों पर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। एमडीडीए क्षेत्राधिकार में कानून का पालन सर्वोपरि है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठते रहेंगे।”











