Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री से की मुलाकात
देहरादून। पुरानी पेंशन योजना को बहाल किये जाने की मांग को लेकर डीएवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य, शिक्षक व शिक्षिकाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री डाक्टर धनसिंह रावत से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही किये जाने की मांग की। यहां सहायक अध्यापिका डाक्टर बबीता सहोत्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री डाक्टर धनसिंह रावत से मुलाकात की और पुरानी पेंशन योजना को बहाल किये जाने को ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही करने की मांग की। इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया कि डीएवी इंटर कालेज के प्रबंधक ने 16 जुलाई 2005 को विद्यालय में रिक्त पदों के सापेक्ष मौलिक नियुक्ति के लिए सीधी भर्ती हेतु जिला शिक्षा अधिकारी देहरादून को आवेदन किया था।
ज्ञापन में कहा गया कि जिसकी स्वीकृति जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तीन माह पश्चात 15 अक्टूबर 2005 को प्रदान की गई। 20 अक्टूबर 2005 को विज्ञप्ति प्रकाशित हुई जिसकी वजह से हमारी विज्ञप्ति एक अक्टूबर 2005 से पूर्व प्रकाशित नहीं पाई थी और उक्त आवेदन की तिथि 16 जुलाई 2005 को वि़द्यालय सम्बन्धित रिक्तियों के सापेक्ष प्रत्येक पद के लिए पुरानी पेंशन योजना की शर्तों को पूर्ण करता है। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकायें शामिल रहे।