समर्पण संस्था के सदस्यों ने समर्पण भावना का एक और उदाहरण पेश करते हुए कांवड़ यात्रियों की सेवा की-Newsnetra


आज समर्पण संस्था के सदस्यों ने समर्पण भावना का एक और उदाहरण पेश करते हुए कांवड़ यात्रियों की सेवा की। अब जबकि नहर की पटरी पर चल रहे अधिकतर सेवा शिविर समाप्त हो चुके हैं । समर्पण जनकल्याण संगठन द्वारा चलाए जा रहे कांवड़ यात्रियों की सेवा हेतु भंडारे का यद्यपि औपचारिक तौर पर समापन कल संस्था द्वारा कर दिया गया था परंतु आज भी कांवड़ यात्रियों की संख्या को देखते हुए समर्पण संस्था के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों द्वारा स्वयं ही भोजन तैयार कर यात्रियों को परोसा जा रहा है जिससे किसी भी शिवभक्त को रास्ते में कोई असुविधा न हो। कल शाम को हुई भयंकर बारिश के बीच भी संस्था द्वारा आयोजित भंडारा निरंतर चलता रहा और काफी संख्या में यात्रियों ने शिविर में विश्राम एवं भोजन किया।
आज भी प्रातः काल से ही शिविर में निरंतर भोजन तैयार किया जा रहा है एवं यात्रियों की सेवा की जा रही है। शिवरात्रि के अवसर पर संगठन के द्वारा प्रसाद का वितरण अपराह्न साढे तीन बजे से शुरू होकर भोले बाबा की इच्छा तक जारी रहेगा जिसमें नगर के सभी सहयोगियों ने सहयोग किया है जिसके लिए संगठन उनके लिए हार्दिक धन्यवाद प्रकट करता है। संगठन के पदाधिकारीयों ने नगरवासियों को शिवरात्रि की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उनसे अनुरोध किया है कि वह सिविल लाइन कोतवाली के बाहर संस्था द्वारा किए जा रहे प्रसाद वितरण में सेवा का लाभ उठाएं एवं प्रसाद ग्रहण करें।