हरिद्वार। परिजनों के डांट से नाराज होकर घर में बिना बताये चले जाने वाली छात्रा को पुलिस ने उसकी सहेली के घर से सकुशल बरामद कर लिया। नाबालिग छात्रा के सकुशल बरामद हो जाने से पुलिस समेत परिजनों ने राहत की सास ली है। पुलिस ने बरामद की गयी छात्रा को परिजनों के सुपूर्द कर दिया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि गोल गुरूद्वारा ज्वालापुर निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी नाबालिग बेटी उम्र 16 साल घर से बिना बताये कही चली गयी है। जिसकी परिजनों व उसके रिश्तेदारों ने काफी तलाश की मगर कोई सुराग नहीं लगा है।
मामला नाबालिग छात्रा से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए घटना से आलाधिाकारियों को अवगत कराते हुए छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। लापता छात्रा की बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने लापता छात्रा के साथ पढ़ने वाले सहपाठियों समेत उसके परिचितों से भी पूछताछ कर छात्र की जानकारी जुटाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं लग सका। इसी दौरान पुलिस को मिली जानकारी पर कोतवाली रानीपुर क्षेत्र निवासी छात्रा की सहेली के घर से लापता को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में छात्रा ने बताया कि परिजनों के डांट से नाराज होकर वह अपनी सहेली के घर पर आ गयी थी और उसको भी किसी को बताने से मना किया था। पुलिस टीम ने लापता को सकुशल बरामद हो जाने पर आलाधिकारियों समेत छात्रा के परिजनों को अवगत कराया गया। पुलिस ने बरामद की गयी छात्रा को उसके परिजनों के सुपूर्द कर दिया। छात्रा के सकुशल बरामद होने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया हैं तो वहीं क्षेत्र के लोगों ने छात्रा के सकुशल बरामद हो जाने पर प्रशंसा की है।