प्रदेश में यूसीसी पोर्टल पर निगरानी तेज, नोडल अधिकारियों को मिलेंगे नए अधिकार-Newsnetra


प्रदेश में यूसीसी पोर्टल शुरू होने के बाद तेजी से अलग-अलग श्रेणियों में पंजीकरण भी हो रहे हैं। इस बीच सभी एडीएम और सीडीओ को आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए पोर्टल में कुछ बदलाव होने जा रहा है।
शासन के संज्ञान में मामला आने के बाद सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) बदलाव की तैयारी में जुट गई है। दरअसल, हर जिले में एडीएम या सीडीओ को यूसीसी का नोडल अफसर बनाया गया है। इन नोडल अफसरों के लिए पोर्टल में कहीं भी ऐसा अधिकार नहीं है कि वे सीधे पूरे जिले की प्रगति देख सकें। इस कारण उन्हें अलग-अलग अफसरों को फोन करके रिपोर्ट लेनी पड़ रही है।
शासन के निर्देश अब अब इन अफसरों को भी यूसीसी पोर्टल में अलग से अधिकार दिए जाएंगे। आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने बताया कि नोडल अफसरों का डैशबोर्ड बनाया जा रहा है। इससे वे आसानी से पूरे जिले की रिपोर्ट देख सकेंगे।
यूसीसी पोर्टल की निगरानी
यूसीसी पोर्टल की निगरानी को लेकर सरकार काफी गंभीर है। सूचना प्रौद्योगिकी से लेकर अफसरों के स्तर तक हर पहलू पर निगरानी की जा रही है। खास बात यह है कि पोर्टल में रोजाना आने वाले आवेदनों, उन पर होने वाली कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट गृह विभाग प्रदेशभर से ले रहा है।