Dehradun New Traffic Plan 2024….ऐसा होगा नये साल का नया Traffic Plan| Click कर देखिये वीडियो
News Netra. Media House
देहरादून शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में नए साल में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है इसके लिए अर्बन मोबिलिटी प्लान के तहत बनाए गए “देहरादून सिटी न्यू ट्रांसपोर्ट” सिस्टम लागू करने की तैयारी है,बता दे कि परिवहन विभाग संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में इस प्लान को रखेगा,आईटीए की मंजूरी के बाद ही इस धरातल पर उतारा जाएगा,संभागीय परिवहन विभाग पिछले 1 साल से शहर के बेतरतीब पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सिस्टम को सुधारने की कवायत कर रहा है,
इसके लिए अर्बन मोबिलिटी प्लान के लिए “देहरादून सिटी न्यू ट्रांसपोर्ट सिस्टम” बनाया गया है जिसे अब धरातल पर उतरने की तैयारी चल रही है इसे आरटीए की बैठक में रखा जाएगा बता दें कि बैठक इसी महीने 23 दिसंबर करवाने की तैयारी है इसका एजेंडा तैयार करवाया जा रहा है,नए ट्रांसपोर्ट सिस्टम में सिटी बस और मैजिक के रूट तैयार किए गए हैं इसके साथ ही स्टॉपेज भी तय किए गए हैं सभी स्टॉपेज की जियो टैगिंग की गई है ताकि वाहनों को ट्रैक किया जा सके और यात्रियों को एप आधारित सुविधा दी जा सके
आरटीओ सुनील शर्मा ने कहा कि आरटीए की बैठक का एजेंडा तैयार किया जा रहा है इसी महीने 23 दिसंबर को बैठक होना सुनिश्चित हुआ है,हमारा उद्देश्य ट्रांसपोर्ट सिस्टम में सुधार कर इसे बेहतर और आधुनिक बनाना है,इसके साथ ही शहर के बाहरी इलाकों में भी लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिले इस पर भी विशेष फोकस रहेगा।