उधम सिंह नगर के नवनियुक्त जिलाधिकारी नितिन भदोरिया ने किया कार्यभार ग्रहण-Newsnetra
जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी नितिन भदोरिया ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया l इससे पूर्व जिलाधिकारी की ओर से मीडिया से रूबरू होते हुए प्रेस बैठक का आयोजन किया गया



इस अवसर पर उन्होंने मीडिया के सामने अपनी प्राथमिकताओं को साझा किया और बताया कि वे जनपद के विकास के लिए किस प्रकार से कार्य करेंगे।
भदोरिया ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जनता और जिला प्रशासन के बीच एक मजबूत समन्वय स्थापित करना है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जब प्रशासन और जनता के बीच संवाद और सहयोग बढ़ेगा, तो सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सकेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि वे स्थानीय समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए जनता से सीधे संवाद करने के लिए तत्पर हैं।
उन्होंने कहा की जिले की शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मुख्य रूप से व्यवस्थित रखने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाएगा ताकि एक बेहतर कल का निर्माण किया जा सके l
उन्होंने कहा कि मंगलवार तहसील दिवस का भी आयोजन किया जाएगा जहां जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को जानकर समाधान किया जाएगा l