उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक विजयपाल सजवांण से की मुलाकात-Newsnetra
रिपोर्ट – दीपक नौटियाल/उत्तरकाशी
उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन संघ जनपद शाखा उत्तरकाशी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण से शिष्टाचार मुलाकात कर विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की।
इस अवसर पर उन्होंने संघ के अध्यक्ष अजय रावत, संरक्षक गोपाल राणा, कार्यकारी अध्यक्ष विरेंद्र पंवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह पयाल, गंगेश्वर परमार जी, शम्भू प्रसाद भट्ट, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र अवस्थी , कविंद्र परमार, उपाध्यक्ष गंगा घाटी अर्जुन पड़ियार, संगठन मंत्री शुभम सिंह पंवार, और ऑडिटर आशा भारद्वाज को पुष्पगुच्छ व फूल माला पहनाकर अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।
इस दौरान कर्मचारी संगठन के हितों और शिक्षक-कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। पूर्व विधायक ने संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि संगठन व कर्मचारियों से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान हेतु मेरा सहयोग सदैव उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक द्वारा तत्कालीन सरकार मे किये कार्यों की प्रसंशा कर कहा कि उनके द्वारा पद पर रहते हुए उत्तरकाशी क्षेत्र के लिए जो विकास कार्य किये गये वो अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए भी पूर्व विधायक का सहयोग हमेशा सराहनीय रहा है।
इस दौरान पूर्व विधायक ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित कर कहा कि आप सबकी संगठन के प्रति प्रतिबद्धता और सेवाभाव अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कर्मचारी संगठन द्वारा मिले स्नेह व सम्मान के लिए सभी का धन्यवाद करत उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की ।
इस अवसर पर अध्यक्ष परिवार कल्याण चिकित्सा संघ जोगेंद्र पड़ियार, अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ रुकम सिंह नेगी, कुशाल सिंह चौहान, सोबन भंडारी, सुरेंद्र सिंह सजवाण, प्रमोद आर्य, राजेश जोशी, दीपक रतूड़ी, अनिल रावत, प्रदीप बिष्ट, भूपेंद्र रावत, नत्थी राणा, विनोद बिष्ट सहित उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन व अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।