‘हरेला’ पर्व पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी ने किया व्यापक पौधरोपण -Newsnetra


‘एक पेड़ माँ के नाम’ लगाकर ‘हरेला’ की रही धूम
‘हरेला’ के पावन अवसर पर पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन और प्रधानमन्त्री की मुहिम ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का अनुसरण करते हुए देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की ओर से बड़ी संख्या में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर प्रकृति को हराभरा रखने का संकल्प लेते हुए ज़्यादा से ज़्यादा पौधरोपण करने का आह्वान किया गया।
देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में हरेला पर्व के साथ ही दो दिवसीय पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस मौके पर एक ओर जहां सोमवार को प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी के अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को सफल बनाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय कैम्पस सहित विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए हुए गावों और निकटवर्ती विद्यालयों में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पौधे रोपे गए। वहीं, मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर सहित आसपास के गावों और विद्यालयों में एनएसएस विंग के सहयोग से पर्यावरण जागरूकता का शंखनाद करता ‘हरेला’ पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

हरेला के पावन अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ प्रीति कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड हमेशा से पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता आया है। चिपको आंदोलन, मैती आंदोलन से लेकर हरेला तक उत्तरखंड ने सदैव प्रकृति को बचाने के लिए अग्रदूत की भूमिका निभायी है। वहीं, प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी के अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ से पर्यावरण जागरूकता को एक विश्वव्यापी पहचान मिल रही है और लोग धरती माँ को जीवित रखने के लिए अपनी माँ के नाम पौधे रूप रहे हैं। ये एक सराहनीय प्रयास है। इसी क्रम में देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय भी पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पौधरोपण कर छात्रों के बीच पर्यावरण जागरूकता की अलख जगा रहा है। हमारा सदैव प्रयास रहा है कि छात्रों को समय समय पर पौधरोपण के लिए प्रेरित किया जाए। इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन निश्चित समयांतराल पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनोद कुमार, मुख्य सलाहकार डॉ एके जायसवाल, डीन छात्र कल्याण डॉ दिग्विजय सिंह, डीन एग्रीकल्चर डॉ मनीषा व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

