SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश पर ज्वालापुर पुलिस ने आयोजित की हिस्ट्रीशीटरों की परेड-Newsnetra
किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त होने पर होगी कड़ी कार्रवाई,दी सख्त हिदायत
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर परिसर में हिस्ट्रीशीटरों की परेड आयोजित की गई।


सभी हिस्ट्रीशीटरों को दी गई सख़्त हिदायत-
1. परेड में विभिन्न अपराधों में सलिप्त हिस्ट्रीशीटरों की उपस्थिति दर्ज करते हुए उनके क्रियाकलापों के संबंध में जानकारी की गई गई।
2. सभी से उनके वर्तमान कार्यों की जानकारी लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी अपराध में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।
3. हिस्ट्रीशीटरों को निर्देशित किया गया कि वे कोतवाली में नियमित रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और अपने कार्यों की जानकारी दें।
4. यदि अपराध की पुनरावृत्ति होती है, तो संबंधित अपराधी के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस द्वारा स्पष्ट कर दिया गया कि अपराध मुक्त समाज बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
