नौगांव विकास खंड ग्राम तियां में आजीविका गतिविधियों के तहत रीप परियोजना के सहयोग से जन सेवा स्वयं सहायता द्वारा अग्रेंनिक खाद व गोबर गैस प्लांट-Newsnetra
रिपोर्ट-महावीर सिंह राणा-उत्तरकाशी
मुख्य विकास अधिकारी एस० एल० सेमवाल ने निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने विपणन हेतु अग्रेंनिक खाद का शुभारंभ भी किया l वहीं कलोगी में रा० इ० कालेज में शिक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर प्रधानाचार्य को विद्यालय में स्मार्ट क्लास डिजिटल प्लेटफार्म की सहित शौचालय, पेयजल व साफ- सफाई व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
तत्पश्चात उन्होंने मनरेगा कार्यों व आवास योजना के भवन सबंधी व निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय कर जन उपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को सख्ती से विकास कार्यों में समन्वयता व गुणवत्ता का विशेष ध्यान बरतने के निर्देश दिये.
इस दौरान जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्र, मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय सहित ग्रामीण उपस्थित थे
नौगांव विकास खंड ग्राम तियां में आजीविका गतिविधियों के तहत रीप परियोजना के सहयोग से जन सेवा स्वयं सहायता द्वारा अग्रेंनिक खाद व गोबर गैस प्लांट-Newsnetra
Leave a comment
Leave a comment