बेमौसम बारिश से धान और राजमा की फसल तबाह, ग्रामीणों ने मुआवजे की गुहार लगाई-Newsnetra
रिपोर्ट – दीपक नौटियाल/ उत्तरकाशी
एंकर- खबर उत्तरकाशी से है जहां से मोसमी बारिश से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है जनपद के पुरोला डुण्डा सहित भट्टवाडी में धान की खड़ी फसल बर्बाद हो गयी है साथ ही हर्षिल घाटी में राजमा एवं चोलाई की फसलों को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है बात अगर विकासखण्ड पुरोला की की जाए तो यहां पर रामा सिरांई एवं कमल सिरांई में उगाये जाने वाले लाल चावल जिसकी डिमांड सबसे ज्यादा होती है इस बार बारिश की मार से उसकी फसल खेतों में ही सब रही है वहीं गंगा घाटी में उगाये जाने वाले सफेद चावल जिसको पहाड़ का बासमती कहलाता है वह भी खेतों में ही खराब हो गया है बात करें हर्षिल घाटी की तो वहां भी राजमा की फसल को इस बार बारिश की मार पड़ी है ग्रामीणों का कहना है कि इस समय तक अमूमन राजमा पक कर तैयार हो जाती थी पर इस बार बारिश के कारण अब राजमा की बेलों पर फूल आ रहे हैं ओर कुछ ही दिनों में ठंड से पड़ने वाले पाले के करण वह भी बर्बाद हो जायेगी ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि प्रशासन की टीमों को गांवों में भेजकर उन्हें मुवावजा दिया जाए वहीं गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चोहान का कहना है कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात करेंगे ओर किसानों को फसल के नुकसान का मुवावजा देने का अनुरोध करेंगे