Uttarakhand में शराबियों पर पुलिस का शिकंजा: एक रात में 108 गिरफ्तार, ₹33,400 जुर्माना-Newsnetra


राहों से थाना की ओर निकली शराबियों की बारात में कनखल पुलिस ने 30, श्यामपुर पुलिस ने 24, रानीपुर पुलिस ने 35, बहादराबाद पुलिस ने 11 और सिटी कोतवाली पुलिस ने 08 मेहमानों की थाने में खातिरदारी कर सरकारी खजाने के लिए पुलिस एक्ट के तहत ₹33400/- धन जुटाया।
व श्यामपुर थाने के कांगड़ी में बसे यूके ढाबे के संचालक पर जाम छलकाने के लिए बैठक और गिलास नमकीन देने पर 21/60 आबकारी अधिनिमय के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।




#UKPoliceStrikeOnCrime
#UttarakhandPolice