बीआर चोपड़ा की महाभारत के भीम यानी प्रवीण कुमार सोबती का 74 साल की उम्र में निधन-Newsnetra
बीआर चोपड़ा की महाभारत के भीम यानी प्रवीण कुमार सोबती का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। मशहूर कलाकार प्रवीण कुमार सोबती का जन्मदिन छह दिसंबर को होता है। वह न केवल अच्छे कलाकार थे बल्कि मशहूर और गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट भी थे | प्रवीण कुमार सोबती हैमर और डिस्कर थ्रो यानी गोला और चक्का फेंकने में एशिया में नंबर एक पर रह चुके हैं। इतना ही नहीं वह दो ओलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
प्रवीण कुमार सोबती का जन्म छह दिसंबर 1947 को पंजाब के अमृतसर के पास सरहली गांव में हुआ था। उनकी 6 फुट 7 इंच लंबाई है। प्रवीण कुमार सोबती की शुरू से ही खेल की ओर रुचि रही थी, जिसकी वजह से वह भारतीय एथलीट बने। प्रवीण कुमार सोबती 60 और 70 के दशक में भारत के मशहूर एथलीट में से एक थे। उन्होंने हैमर और डिस्कर थ्रो में लंबे समय तक भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
बतौर एथलीट प्रवीण कुमार सोबती ने विश्वभर में कई पुरस्कार और मेडल हासिल किए थे। लंबे समय तक भारत को एक एथलीट के तौर पर सेवा देने के बाद प्रवीण कुमार सोबती ने अभिनय की ओर रुख करने का फैसला किया। वह पहली बार अभिनेता जितेंद्र और अभिनेत्री परवीन बॉबी की फिल्म रक्षा में नजर आए थे। यह फिल्म साल 1982 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
फिल्म रक्षा में प्रवीण कुमार सोबती एक छोटे से किरदार में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने हमसे है जमाना, युद्ध, लोहा, शहनशाह, मिट्टी और सोना, आज का आर्जुन, जान और अजय सहित बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में काम किया और अपनी अमिट छाप छोड़ी। प्रवीण कुमार सोबती को उनकी फीजिक की वजह से ज्यादातर फिल्मों में विलेन का रोल मिला था।
कई फिल्मों में काम करने के बावजूद प्रवीण कुमार सोबती को असली पहचान मशहूर पौराणिक सीरियल महाभारत से मिली थी। उन्होंने साल 1988 में आए बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत में भीम का किरदार किया था, जिसे दर्शक आज भी खूब पसंद करते हैं। इसके अलावा प्रवीण कुमार सोबती ने चाचा चौधरी सीरियल से भी खूब नाम कमाया था। उन्होंने इस सीरियल में साबू का रोल किया था, जिसे खूब पसंद किया गया था |
# प्रवीण सोबति जी के लिए एक लाइक जरूर करें धन्यवाद🙏🙏🙏