Rishikesh Pre Wedding आजकल शादी पक्की होने के बाद हर कपल को प्री वेडिंग शूट का बुखार चढ़ जाता है जो अक्सर मुसीबत का सबब बन जाता है। लोकेशन की बात हो या फोटोग्राफर के एंगल्स की वो कपल्स को प्री-वेडिंग शूट के आइडियाज भी देते हैं. कई बार प्री-वेडिंग शूट करवाना लोगों को तब भारी पड़ जाता है जब वे इसे लेकर ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं और लापरवाही कर बैठते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक कपल प्री- वेडिंग शूट करवाते समय गंगा नदी के बीच में जा फंसता है. बाद में कपल को एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू किया जाता है.
बीच गंगा में फंसा जोड़ा एसडीआरएफ ने बचाया Rishikesh pre wedding
यहाँ देखे वायरल देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक कपल गंगा नदी के बीच में फंसा हुआ नज़र आएगा इस वीडियो को ऋषिकेश का बताया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया….ऋषिकेश में प्री-वेडिंग शूट हुआ गलत ! गंगा नदी के बीच में फंसे दंपत्ति को एसडीआरएफ ने बचाया. पहले भी ऐसे कई घटनाएं वायरल हो चुकी है जहां प्री-वेडिंग करवाते समय कपल किसी ना किसी आपदा का शिकार हो जाता है. वीडियो को वहां खड़े एक शख्स ने अपने मोबाइल से शूट कर लिया. गनीमत तो ये रही कि कि इस दौरान कोई नुक्सान नहीं हुआ और जोड़े को सही सलामत बचा लिया गया.लेकिन सबक तो इन्हे मिल ही गया है।