डोईवाला मारखम ग्रांट सेकंड भूमि पीड़ितों द्वारा प्रेसवार्ता
————————————-
भूमि विक्रेताओं ने धोखाधड़ी ठगी जालसाजी द्वारा भूमि ग्राहकों को फँसाया
—————————————-
उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून रविवार 18 अगस्त, 12:15 बजे
————————————-
, देहरादून, डोईवाला तहसील के अंतर्गत *मारखम ग्रांट सेकंड* भूमि विक्रेता अंकित भंडारी, महिपाल भंडारी, बसंती बिष्ट, रामअवतार जिंदल के द्वारा लगभग 12 व्यक्तियों को भूमि प्लॉट बेचे गए थे, जो की सभी भूमि क्रेता धोखाधड़ी और ठगी जालसाजी षड्यंत्र के शिकार हुए हैं, इस गंभीर संज्ञेय अपराध से बचने के लिए मुख्य सूत्रधार आरोपी महिपाल सिंह भंडारी सबकी आंखों में धूल झोंकते हुए खुलेआम अपने फ्रॉड व्यवसाय को सही साबित करने पर लगा है जिससे प्रशासन पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। मुख्य सूत्रधार महिपाल सिंह भंडारी द्वारा भूमि क्रेताओं को अन्य दूसरे की भूमि खसरा बताकर रजिस्ट्री में दूसरी भूमि खसरा दर्ज करवा रखा है, जिससे लगभग 12 भूमि ग्राहकों को धोखे में रखकर ना तो उनके प्लॉट दिए जा रहे हैं और ना ही नए रेट पर पैसे दिए जा रहे हैं । उल्टा भूमि पीड़ितों के साथ मारपीट भी हो रही है और सबको अपने जान माल का खतरा बना हुआ है प्रशासन के संबंधित विभाग भी आरोपियों को अभी तक छू नहीं पाया । भूमि पीड़ित जन *पिंकी रावत, विजयलक्ष्मी असवाल, अलका देवी*, मालचंद पंवार, अनीता रावत, सरोजनी देवी, भागचंद, रमेश भंडारी, आशा, पेटवाल, पदम सिंह मिश्रवाण, योगेंद्र सिंह बलवंत सिंह, सरस्वती देवी के प्रतिनिधियों द्वारा प्रेस मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन को अपनी समस्या जताकर इस संज्ञेय अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों की चल अचल संपत्ति सील करके भूमि पीड़ितों धोखाधड़ी के शिकार हुए ग्राहकों की समस्या का उचित समाधान हो ऐसी अपेक्षा की गई है।
डोईवाला मारखम ग्रांट सेकंड भूमि पीड़ितों द्वारा प्रेसवार्ता-Newsnetra
Leave a comment
Leave a comment