प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नेताओं ने चुनावी मुद्दों का स्तर गिरायाः नवीन जोशी-Newsnetra
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं एवं वार रूम चेयरमैन नवीन जोशी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा नेताओं ने चुनावी मुद्दों का स्तर पूरी तरह गिरा दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनावी रैलियों में अपने भाषणों में अपनी सरकार द्वारा 10 वर्ष में किये गये कार्यों के नाम पर वोट मांगने की बजाय कभी राम के नाम का सहारा लेते हैं तो कभी लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़का कर वोट मांगते हैं और अब तो हद ही हो गई है जब नरेन्द्र मोदी महिलाओं के मंगलसूत्र को भी अपने चुनावी भाषणों में शामिल करने लगे हैं। इस अवसर पर नवीन जोशी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और भाजपा को ऐसी ओछी राजनीति करने पर शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में जनहित का एक भी काम किया होता तो उन्हें आज महिलाओं के मंगल सूत्र का सहारा नहीं लेना पड़ता। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल में समाज का हर वर्ग पीड़ित रहा है, चाहे महिलाएं हों, चाहे किसान हो, चाहे बेरोजगार नौजवान हों, गरीब, दलित, पिछड़ा सभी वर्ग पीडित और उपेक्षित रहे हैं। नरेन्द्र मोदी ने अपने दोनों कार्यकालों में झूठी घोषणायें और हवा-हवाई योजनाओं के अलावा कुछ नहीं किया। जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकारें रही हैं वहां महिलाओं पर उत्पीड़न की घटनायें घटित हुई। उन्होंने कहा कि मणिपुर कांड और उत्तराखण्ड के अंकिता भण्डारी हत्याकांड ने भाजपा सरकारों की महिला सुरक्षा प्रति बेनकाब कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की नौजवान विरोधी अग्निवीर योजना ने जहां सेना में भर्ती होने का सपना संजोये युवाओं के सपनों पर कुठाराघात किया वहीं एमएसपी की मांग कर रहे देश के अन्नदाता किसानों को कीलों पर चलाया गया।