चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार-Newsnetra
अलग- अलग थाना क्षेत्रों में घटित वाहन चोरी की 02 घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा
चोरी की 01 मोटर साइकिल तथा 01 स्कूटी के साथ 02 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार दोनो अभियुक्त है नशे के आदि, नशे के खर्चो की पूर्ति के लिए दिया था घटना को अंजाम
गिरफ्तार अभियुक्तों में से 01 अभियुक्त पूर्व में भी चोरी की घटना में जा चुका है जेल
01 – थाना रायपुर
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 26.03.2024 को वादी श्री बिरेन्द्र सिंह पुत्र जयेन्द्र सिंह निवासी तरला अधोईवाला रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर पर अपनी अपाचे मोटर साईकिल सं0: यू0के0-07- डीएच-7737 को अज्ञात चोर द्वारा टाइम स्कायर माल सहस्त्रधारा रोड से चोरी करने के सम्बन्ध में ई-एफआईआर के माध्यम से मु0अ0सं0 128/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था।
घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर साक्ष्य संकलन किया गया साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया, जिसके परिणामस्वरूप दिनांक: 16-09-24 को चैकिंग के दौरान सहस्त्रधारा रोड के पास से 01 अभियुक्त को चोरी की अपाचे मोटर साईकिल सं0: यू0के0-07- डीएच-7737 के साथ गिरफ्तार किया गया, पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा नशे के खर्चे की पूर्ति के लिए उसके द्वारा उक्त मोटर साईकिल चोरी की गयी थी, अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जेल जा चुका है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
जीशान पुत्र राशिद, पता चूना भट्टा, तरला अधोईवाला, रक्षा विहार, रायपुर, देहरादून (उम्र 23 वर्ष)
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 202/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना रायपुर देहरादून
2-मु0अ0सं0 157/2024 धारा 380/411 भादवि चालानी थाना रायपुर देहरादून
बरामदगी का विवरणः-
01 मोटर साईकिल अपाचे सं0: यू0के0-07-डीएच-7737
पुलिस टीम :-
1. अ0उ0नि0 प्रवीन सिंह
2. कानि0 प्रेम पंवार
3. कानि0 सचिन सैनी
4. कानि0 तेज सिंह
02- थाना रायवाला
चोरी की स्कूटी के साथ 01 वाहन चोर आया रायवाला पुलिस की गिरफ्त में
दिनांक 16/09/2024 का थाना रायवाला पर डौली शर्मा पुत्री त्रिलोक शर्मा निवासी गली न0 05 बिरला फार्म हरिपुरकला रायवाला देहरादून द्वारा रात्री के समय अज्ञात चोरो द्वारा उनकी एक्टीवा स्कूटी स0: यू0के0-14-डी-1492 के चोरी करने के सम्बन्ध मे तहरीर दी गयी, जिस पर थाने पर मु0अ0स0 194/24 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात मे पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम घटना के खुलासे हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए आस पास के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर घटना में शामिल संधिक्त व्यक्ति का हुलिये की जानकारी की गई तथा चैकिंग के दौरान गॉडविन होटल के पास प्लॉटिंग वाली सीमेन्टिड रोड से एक अभियुक्त क्षितिज शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासीरामविहार कॉलोनी हरिपुर कलां थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष को चोरी की स्कूटी संख्या: यू0के0-14- डी-1492 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अपने नशे की आवश्कताओं की पूर्ति करने के लिये उसके द्वारा स्कूटी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
नाम पता अभियुक्त:-
क्षितिज शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी रामविहार कॉलोनी हरिपुर कलां थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष
बरामदगी:
स्कूटी संख्या: यू0के0-14- डी-1492
पुलिस टीम:-
1- अ0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार
2- हे0का0 राजीव कुमार
3- का0 आनन्द सिहं