राकेश टिकैत की पहल: उमेश कुमार और कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच सुलह की कोशिशें तेज-Newsnetra
किसान नेता राकेश टिकैत विधायक उमेश कुमार और कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच सुलह कराने में जुट गए है ऐसे में टिकैत ने प्रणव की पत्नी देवयानी से मुलाक़ात कर चुके थे वही टिकैत ने जेल जाकर चैंपियन से भी बात की वही देहरादून आकर उन्होंने विधायक उमेश से भी बातचीत की और अब उन्होंने कहा की इस मामले में समाज के तमाम लोग साथ बैठकर सुलह करा देंगे वही उमेश ने भी कहा की जों समाज के लोग कहेंगे मुझे मंजूर होगा

