काशी विश्वनाथ नगरी उत्तरकाशी में सुप्रसिद्ध गढ़वाली भाषा में रामलीला का शुभारंभ-Newsnetra
रिपोर्ट महावीर सिंह राणा
वैसे तो रामलीला पूरे देश में धूमधाम से मंचन किया जाता है मगर काशी विश्वनाथ नगरी उत्तरकाशी में रामलीला का कुछ अलग ही आनंद देखने को मिलता है क्योंकि यहां पर गढ़वाली भाषा में मचन किया जाता है जिसमें महिला और पुरुष दोनों ही भाग लेते हैं।
श्री आदर्श रामलीला समिति {रजि०}, उत्तरकाशी के द्वारा सन् 1952 से अनवरत प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर सृजनात्मक स्वरूप में आयोजित होने वाली सौम्यकाशी {बाड़ाहाट}, उतरकाशी की ऐतिहासिक और पौराणिक अखिल कोटी ब्रहमाण्ड नायक जगतपिता जगदीश्वर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्र जी की गौरवमयी 73वीं एवं {चौथी गढ़वाली बोली~भाषा} में रामलीला की पुनरावृत्ती 27सितंबर 2024 से दिनाॕक 12 अक्टूबर 2024 के ठीक समय प्रतिदिन 7:30 बजे सांय को और दिनांक 13 अक्टूबर 2024 श्री राम जी की झांकी तक श्री रामलीला मंच, रामलीला मैदान, उतरकाशी में प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर अभूतपूर्व वार्षिक मंचन किया जा रहा है।
जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि केदार मंदिर उत्तरकाशी के महंत श्री राघवानंद दास जी महाराज और इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के संवाददाता, संपादकगणों के द्वारा उनके स्वागत मंगल पिठाई के बाद विधिवत पूजन~ अर्चन, दीप प्रज्वलित कर और रिबन काटकर किया गया है साथ ही इनके द्वारा {बाड़ाटा की रामलीला} “त्यों का बाना” स्मारिका का विमोचन भी इनके कर~कमलो के द्वारा किया गया।
आज की रामलीला में रावण तप लीला, कैलाश लीला और पृथ्वी विचार लीला का बहुत ही सुंदर मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शको की खूब ताली बटोरी है।
मुख्य पात्रों में गणेश ~आयुष पंवार, शंकर ~ विजय चौहान, पार्वती ~ राजवंती चौहान ब्रह्मा ~ विनोद नेगी, रावण ~ अजय पंवार, कुंभकरण ~ संतोष नौटियाल , विभीषण ~ अजय मखलोगा, नारद ~ दिवस सेमवाल और पृथ्वी ~ सुप्रिया रावत आदि ने बहुत अच्छा अभिनय किया।*
*इस मौके पर समिति के संरक्षक प्रेम सिंह पंवार, मुख्य उद्घोषक एवं संपादक जयेन्द्र सिंह पंवार, अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मटूड़ा, प्रबंधक भूपेश कुड़ियाल, उप प्रबंधक अमरपाल रमोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर तस्दीक खान, महासचिव विजय प्रकाश भट्ट, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह राणा, ब्रह्मानंद नौटियाल, उपाध्यक्ष रूकम चन्द रमोला, निर्देशक चंद्रमोहन सिंह पंवार, महेंद्र पंवार, मीडिया एवं जनसंपर्क प्रभाग अनिल सेमवाल, विकास भट्ट, केशवानंद भट्ट, शांति प्रसाद भट्ट, सुमन राणा, प्रताप सिंह रावत, केसर सिंह सजवाण, प्रहलाद सिंह, माधव प्रसाद भट्ट, इंद्रेश उप्पल, कर्तव्य मंच के शुभम पंवार, अंशुमान नौटियाल, वित्त नियंत्रक विमला जुयाल, सरिता गुसांई, अनीता राणा, किरन पंवार, सरिता नौटियाल और सावित्री मखलोगा आदि मौजूद थी।